प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी व माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और तीन अन्य शूटर्स के एनकाउंटर की न्यायिक जांच के लिए दो सदस्यीय टीम आज यानी बुधवार को प्रयागराज पहुंचेगी. न्यायिक आयोग की टीम यहां दो दिन रुककर एनकाउंटर से जुड़े लोगों का बयान दर्ज करेगी.
उमेश पाल पर फायरिंग करते दिखा था असद
बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इसमें प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद का बेटा असद भी शामिल था. उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता समेत बेटे असद को आरोपी बनाया था.