मुख्यमंत्री Manohar Lal की प्रेस वार्ता
Haryana सरकार ने जन सेवा के पाँच नौ साल पूरे किए ! 26 October 214 को जब प्रदेश के शासन की बागडोर हमने संभाली तो समय प्रदेश के समावेशी विकास का एक खाका तैयार किया. हमने परिकल्पना की एक ऐसा हरियाणा बनाना है जहाँ खेतों में अनाज की भरपूर पैदावार हो,उद्योग का पहिया तेज़ी से घूमें, विश्व स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लाभ ग़रीब से ग़रीब आदमी तक पहुँचे, जब हमने सत्ता सँभाली तो उस वक़्त प्रदेश में निराशा,अवसाद भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद का बोल बाला था ! हमारा नौ साल का कार्यकाल व्यवस्था परिवर्तन,सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास,पारदर्शी प्रशासन और अंत्योदय के सिद्धांत पर चल रहा है! प्रधानमंत्री Narendra Modi के ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के विजन और Pandit Deendayal Upadhyay के Antyodaya के दर्शन से प्रेरित होकर सामाजिक न्याय संपूर्ण विकास की अवधारणा पर चलते हुए प्रदेश में समाज कल्याण का नया युग का सूत्रपात किया ! आज सरकारी सेवाओं में योजनाओं के लाभ घर बैठे मिलने सुनिश्चित हुए, परिवार पहचान पत्र के ज़रिए 45 लाख परिवारों को 397 योजनाओं और सेवाओं का घर बैठे लाभ दिया
BPL की वार्षिक आय सीमा 1,20,000 से बढ़ाकर 180000, हज़ार रुपया की
सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2750 रुपया मासिक पूरे देश में सर्वाधिक की ! 2014 में लिंगानुपात 871 था जो आज सुधार कर 932 हुआ,
DBT के माध्यम 12 लाख किसानों के खाते में फ़सल ख़रीद के पीछे 80हज़ार करोड़ रुपया डाले गए ! 30 लाख परिवारों को पाँच लाख रुपया तक का सालाना मुफ़्त इलाज दिया, 25 लाख से अधिक परिवारों को Lal Dora से मुक्ति दिलाकर उनके घर का मालिकाना हक़ दिया . 31 लाख से अधिक ग्रामीण घरों में नल से स्वच्छ पेयजल और 5,791 गाँव में 24 घंटे बिजली देना सुनिश्चित किया , ई लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए 5.50 लाख टैबलेट वितरित किए . राज्य का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ा,Hisar में Ambala के दो नए नागरिक हवाई अड्डे निर्माणाधीन, परिवार पहचान पत्र के ज़रिए 71 लाख परिवारों के 2.83 करोड़ लोगों का डेटा अपडेट हुआ ! PPP से 397 सेवा और योजनाओं को जोड़ा गया जिसका लाभ 45 लाख परिवारों ने उठाया, 1,40,000 वृद्धजन और 14 हजार दिव्यंजनों को घर बैठे पेंशन का लाभ दिया होगा
आज ही 60000 लाभार्थियों को पेंशन देना शुरू किया
ऑटोमैटिक तरीक़े से घर बैठे 39 लाख BPL राशनकार्ड 57,00,000 Ayushman राशन कार्ड बनाए ! निरोगी Haryana योजना के तहत 32 लाख से अधिक ग़रीब लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की, Antyodaya Saral portal पर 54 विभागों के 675 योजनाएं और सेवाएँ ऑनलाइन की. CM Window के ज़रिए 11 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान किया !DBT योजना के तहत 141 योजनाओं के 36.75 लाख नक़ली या दोहरे लाभार्थियों को हटाया, जिससे 1182 रुपया की बचत हुई. ऑटो अपील Software के ज़रिए 36 विभागों की 404 सेवाएँ ऑनलाइन की जिसमें 8.93 लाख शिकायतों का निपटान किया.112 हेल्पलाइन सेवा के ज़रिए 19,28,000 से अधिक कॉल्स का समाधान किया
MSP पर 14 फ़सलें ख़रीदने वाला Haryana देश का पहला राज्य
मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा पोर्टल के ज़रिए इस 12लाख किसानों के खातों में पिछले सात सीज़न के 85,000 करोड़ रुपया दिए, 19,00,000 से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान Nidhi Yojana के तहत 4200 करोड़ रुपये भेजे गए, प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के तहत 27,22,000 किसानों को 7600 सौ करोड़ रुपये बीमाक्लेम दिया! 71 हज़ार एकड़ क्षेत्र में धान की जगह वैकल्पिक फ़सलें बोयी,सात हज़ार रुपया प्रति एकड़ की दर 118 करोड़ रुपया की वित्तीय सहायता दी गई. दक्षिण Haryana के माइनरों में 39 साल के बाद सभी टेल तक पानी पहुंचाया !प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 56,223 सोलर पंप स्थापित किए 70 हज़ार में सोलर पंप लगाने की प्रक्रिया शुरू की, मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सबसे गरीब 50, हज़ार लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया. 86 लाख चिरायु कार्ड बनाए गए साढ़े आठ लाख मरीज़ों के इलाज के लिए 1088 करोड़ रुपया के क्लेम दिए
दयालु योजना के तहत एक लाख80 हज़ार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्यों की मृत्यु या दिव्यांग होने पर पाँच लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता का प्रावधान
पंचायत में महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण दिया, Chairman और Mayor के चुनाव सीधे कराएं, देश के 35 फीसदी पदक हमारे Haryana के, पूरे विश्व में सबसे ज़्यादा ईनाम राशि Haryana की. MSME के जरिए 18422 करोड़ का निवेश आया, जिससे 12.5 लाख रोजगार मिले !112 सेवा का रिएक्शन टाईम 8 मिनट तक हुआ, बिजली का लाइन लॉस 13 फीसदी तक आया! 10000 एकड़ की Jungle Safari, Pinjore में हॉट एयर बैलून एक्टिविटी शुरू होगी. अग्रोहा में पुरातात्विक खुदाई की मंज़ूरी मिली