पंजाबराज्य

मूसेवाला हत्याकांड में एनआईए का बड़ा खुलासा, हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार पाकिस्तान से आए थे

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, मूसेवाला हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार पाकिस्तान से आए थे। पाकिस्तान के हामिद नाम के आर्म्स तस्कर ने इन हथियारों की सप्लाई की थी। सूत्रों के अनुसार, हामिद दुबई में रहता है।

पिछले साल 29 मई को हुई थी हत्या
सरकार द्वारा सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में 29 वर्षीय मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को दिनदहाड़े मानसा जिले में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला और उसके दो साथियों पर 2 मिनट 30 सेकेंड तक लगातार फायरिंग की गई। पहले कहा गया था कि अपराध में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया।

असाल्ट राइफल एएन-94 से की गई थी फायरिंग
मूसेवाला पर जिन तीन हथियारों से गोलियां बरसाई थीं, उनमें एक असाल्ट राइफल एएन-94 भी शामिल थी। इस हथियार के उपयोग से खुफिया एजेंसियां भी चकरा गई थी, क्योंकि इस असाल्ट राइफल का उपयोग केवल सशस्त्र सेनाओं द्वारा ही किया जाता रहा है। सूत्रों के अनुसार, हामिद ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बुलंदशहर निवासी गुर्गे को हथियार सप्लाई किया था।

मूसेवाला के पास थी विदेशी पिस्टल
गायक मूसेवाला के पास हर समय 45 बोर का विदेशी पिस्टल रहता था। लेकिन आरोपियों ने गायक को विदेशी पिस्टल चलाने तक का मौका नहीं दिया था। आरोपियों ने सबसे पहले मूसेवाला के सिर और माथे पर गोलियां मारी। आरोपियों ने सिद्धू की गाड़ी पर सामने और चालक साइड से लगातार फायरिंग की। मूसेवाला को दो गोलियां सिर पर, तीन गोलियां सीने और हाथ पर लगी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}