देश

‘मोदी ने आखिरी बार 2024 में फहराया था तिरंगा’, विपक्ष के इस दिग्गज नेता का बड़ा बयान

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वे अगली बार फिर लाल किल के प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. जिसके बाद से विपक्ष पीएम मोदी पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर निशाना साधा है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरी बार दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराया है. उन्होंने कहा, ‘मैं इस अवसर पर देश के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं और महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना अबुल कलाम आजाद और बाबासाहेब भीम राव आंबेडकर जैसे महान लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिनके योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता.’

लालू प्रसाद से से जब यह पूछा गया कि अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्या मोदी तिरंगा फहरा सकेंगे, उन्होंने कहा, ‘ना, नहीं फहरा पाएंगे.’ ‘यह उनका आखिरी था.’ जब उनसे यह पूछा गया कि आगे क्या होने वाला है, राजद प्रमुख ने अगले लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी महागठबंधन ‘इंडिया’ के सत्ता में आने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘अगली बार हम लोग आएंगे.’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से जब राजद प्रमुख प्रसाद द्वारा मोदी को लेकर की गई टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘स्वाभाविक बात है, यह 2023 है, 2024 में विदाई है उनकी.’

पीएम मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हर आदमी यही कहता है कि बार-बार जीतकर आऊंगा, लेकिन हराना जिताना मतदाताओं के हाथ में हैं. वह अगले साल झंडा फहराने की बात कर रहे हैं, यह अहंकार है.’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘वह (प्रधानमंत्री) अगले साल झंडा फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर .’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विश्वास जताया कि वह अगले साल लाल किले की प्राचीर से एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे और जनता से किए गए वादों की प्रगति उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे. लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान… पूरे आत्मविश्वास के साथ आपके सामने प्रस्तुत करूंगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}