Vikrant Massey: ऐसे दौर में जबकि Bollywood अपनी फिल्मों का हीरो नए सिरे से गढ़ने के लिए साउथ की Pushpa और KGF जैसी फिल्मों को आदर्श मान रहा है, निर्माता-निर्देशक Vidhu Vinod Chopra ने बताया है कि कहीं जाने की जरूरत नहीं. हमारे हीरो आस-पास ही हैं. 12th Fail एक बायोपिक फिल्म है, IPS Anurag Pathak की कहानी. जो उनकी इसी नाम की बेस्टसेलर किताब पर आधारित है. जिसमें, अपने बीहड़ों में पलने वाले बागियों के लिए चर्चित Chambal इलाके का 12वीं में फेल होने वाला लड़का, Delhi आकर UPSC की परीक्षा पास करता है और police officer बनता है. Vidhu Vinod Chopra की यह फिल्म उन्हीं के बैनर तले पहले बन चुकी unnabhai MBBS और 3 Idiots जैसी फिल्मों की तरह कहीं न कहीं देश में शिक्षा, उसे लेकर लोगों की सोच और व्यवस्था की बात रती है.
Chambal से शुरू होने वाली यह कहानी इस मायने में अलग है कि हीरो यहां अपने ईमानदार पिता की नौकरी जाने, स्थानीत नेता द्वारा उसके और भाई की आजीविका छीन लेने पर बंदूक नहीं उठाता. बल्कि वह ईमानदार police officer (Priyanshu Chatterjee) से प्रेरणा लेता है. तय करता है कि Delhi जाकर पढ़ेगा और police officer बनेगा. हालांकि इस कहानी में लव स्टोरी और दोस्ती भी अहम भूमिका निभाती है, लेकिन इससे पहले लेखक-निर्देशक आपको Delhi में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के जीवन संघर्ष, उनकी जिजिविषा और सपनों को टूटते या पूरा होते दिखाते हैं. Vidhu Vinod Chopra ने पूरे माहौल का खूबसूरती से रचा है.