Uncategorized

Israel Hamas war: ‘अभी तक आपने Gaza को बाहर से देखा, अब आप अंदर से देखेंगे’

Israel और Hamas के बीच जंग जारी है और अब अबायलल, Gaza पट्टी में बड़े जमीनी ऑपरेशन की तैयारी है. Israeli पीएम Benjamin Netanyahu और रक्षा मंत्री Yoav Galant ने बॉर्डर पर जाकर सैनिकों का हौसला बढ़ाया! इस दौरान Israel रक्षा मंत्री Yoav Galant ने कहा कि ग्राउंड ऑपरेशन तो Hamas के खिलाफ होना जरूरी है. अब Gaza को अंदर से देखा जा सकेगा यानी कि अब Israel सेना घातक हमलों की तैयारी में है. साथ ही जंग को लेकर Hamas ने फिर से बड़ा बयान दिया और कहा कि हम लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं. वहीं, Israel पीएम Benjamin Netanyahu मे कहा, कि वो अपनी पूरी ताकत से जीतने जा रहे हैं.

Gaza border पर पहुंचे Israeli प्रधानमंत्री बता दें कि Israel और Hamas के बीच जंग को अब 2 हफ्ते पूरे हो गए हैं. 7 October को Hamas के रॉकेट हमलों के बाद Israel ने अब तक उस पर हजारों बम बरसाए हैं. गुरुवार को Israel के पीएम Benjamin Netanyahu एक बार फिर Gaza border में अपने सैनिकों से मिलने पहुंचे थे. जंग के हालात के बीच उन्होंने अपने सैनिकों से बातचीत की.

Netanyahu ने सैनिकों से क्या कहा? Netanyahu ने मोर्चे पर डटे अपने सैनिकों से युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा. बॉर्डर पर अपने प्रधानमंत्री से मिलकर सैनिकों का जोश भी हाई दिखा. Netanyahu ने कहा कि पूरा Israel आपके साथ खड़ा है और हम अपने दुश्मनों पर कड़ा प्रहार करेंगे ताकि हम जीत हासिल कर सकें तो आप तैयार हैं? तब Israel सैनिकों ने कहा कि जी हां, जीत तक तैयार हैं.

रक्षा मंत्री ने बढ़ाया हौसला प्रधानमंत्री Netanyahu के अलावा Israeli के रक्षा मंत्री Yoav Galant भी सैनिकों के बीच पहुंचे और Gaza border पर जाकर Hamas के खात्मे की कसम खाई. रक्षा मंत्री ने साफ कह दिया कि ये लड़ाई 1 दिन या 1 हफ्ते की नहीं, लड़ाई लंबी होगी. Israel , Hamas का सफाया कर देगा और आप दूसरे लोगों के साथ मिलकर सेना का नेतृत्व करेंगे. यह कोई आसान अभियान नहीं होगा. यह एक कठिन अभियान होगा. यह एक दिन नहीं, दो दिन नहीं, सप्ताह भर नहीं चलेगा, इसमें समय लगेगा.

Hamas ने दिया ये जवाब सभी जानते है कि Israel के बाद Hamas का भी बयान आया है. Hamas की मिलिट्री विंग ने कहा कि वो लंबे युद्ध के लिए तैयार है. इधर, 14 दिन बीत जाने के बाद भी दोनों ओर से हमले जारी हैं. Gaza border पर बड़ी संख्या में Israeli सैनिक खड़े हैं. बस Netanyahu के आदेश का इंतजार है. दूसरी ओर Hamas पर Israeli सेना के हमले लगातार जारी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}