उत्तर प्रदेशनौकरीराज्य

यूपी के इन दो जनपदों में होगी PCS 2023 की मुख्य परीक्षा, जानें कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की पीसीएस 2023 मुख्य परीक्षा (PCS 2023 Main Exam) को लेकर केंद्र का चयन हो गया है. प्रदेश के दो जनपदों में पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी. यूपी लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित हुए अभ्यर्थियों के लिए 26 सितम्बर से मुख्य एग्जमा होगा. पीसीएस 2023 के 254 पदों के लिए कुल 4047 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.

26 से 29 सितंबर के बीच आयोजित होगी PCS 2023 Main Exam
प्रयागराज (Prayagraj) में 4 और लखनऊ (Lucknow) में 1 परीक्षा केंद्र बनाया गया. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2023 एग्जाम का आयोजन 26 से 29 सितम्बर तक दो केंद्रों पर होना है. 3852 अभ्यर्थी पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. अगले एक-दो दिनों आयोग अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी करेगा. 26 सितम्बर से दो जिलों में होने वाली मुख्य परीक्षा में इन्हीं सफल अभ्यर्थियों को शामिल होना है.

आयोग की वेबसाइट पर जाकर होगा प्रवेश पत्र डाउनलोड
अभ्यर्थी PCS 2023 Main Exam आयोग की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि 254 पदों के लिए पीसीएस मुख्य परीक्षा आयोजित होगी.

12 सितंबर तक का समय
मुख्य परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेज और उनकी शैक्षणिक योग्यताओं की आयोग द्वारा की गयी प्रारंभिक जांच में कमियां मिली. जिसके बाद कई अभ्यर्थियों की अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया है. जिन candidates का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया है उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 12 सितम्बर तक का समय दिया गया है जिससे वो अपना पक्ष रख सकें कि किन वजह से उनका अभ्यर्थन निरस्त किया गया है. आयोग के अनु सचिव ओंकार नाथ सिंह की तरफ से आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए सूचना पत्र में बताया गया है कि जिन 153 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया गया है उन सभी को अपना पक्ष रखने के लिए 12 सितम्बर तक अवसर दिया गया है जिससे वो अपना पक्ष प्रमाण प्रस्तुत कर प्रत्यावेदन कर सकें

मई में हुई थी पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा
पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination) मई के महीने में राज्य के करीब साढ़े 1200 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. 2023 के प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. PCS 2023 के 254 पदों के सापेक्ष आयोग ने अगस्त महीने में रिजस्ट जारी किया था. प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}