भोपालमध्य प्रदेशराज्य

PM Modi ने भोपाल से 5 Vande Bharat trains को हरी झंडी दिखाई

PM Modi  ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में पांच Vande Bharat trains को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने सुबह करीब 11 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों को हरी झंडी दे दी. मोदी ने जिन पांच Vande Bharat trains को हरी झंडी दिखाई, वे हैं – रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस.

रानी कमलापति-जबलपुर Vande Bharat trains महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। बेहतर कनेक्टिविटी से हमारे भेराघाट, पचमढ़ी और सतपुड़ा आदि स्थानों को भी लाभ होगा। यह ट्रेन रूट पर मौजूदा सबसे तेज ट्रेन से करीब 30 मिनट तेज होगी।

खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) से मध्य क्षेत्र (भोपाल) की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो और पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को फायदा होगा। यह ट्रेन रूट पर मौजूदा सबसे तेज ट्रेन से करीब दो घंटे 30 मिनट तेज होगी।

मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। इससे दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे की बचत होगी।

धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों – धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी। हटिया-पटना Vande Bharat trains झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}